How to use unicodePad app || यूनिकोड पैड एप्प का इस्तेमाल कैसे करे
How to use unicodePad app
1. यूनिकोड पैड एप्प क्या है?
यूनिकोड पैड एप्प एक मोबाइल एप्प है जिसकी मदद से हम किसी भी फॉन्ट का यूनिकोड निकल सकते है । हमारे मोबाइल के कीबोर्ड में हिंदी फॉन्ट काम नही करता है हम लिखना कुछ चाहते है लेकिन लिखा कुछ और ही जाता है जिससे हमें अपनी डिज़ाइन करने मे बहुत परेशानी होती है
इस एप्प की मदद से हम किसी भी फॉन्ट को अच्छी तरीके से इस्तेमाल कर सकते है ।
2. यूनिकोड पैड एप्प में फॉन्ट add कैसे करें
यूनिकोड पैड एप्प में फॉन्ट add करना आसान है हम आपको step by step बतायेगे आप इस सारे स्टेप को फ्लो कर के फॉन्ट add कर पाएंगे
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में यूनिकोड पैड एप्प खोल लेना है
Step 2. आपके यूनिकोड पैड का interface कुछ इस प्रकार आ जायेगा जैसा कि आप step 1 में देख रहे है उसके बाद आपको Default के बगल वाले arrow पे क्लिक करना है ,क्लिक करते ही आपके सामने सभी फॉन्ट आ जायेंगे जो आपने ऐड किया होगा या नही भी आ सकती है अगर अपने add नही किया होगा सबसे ऊपर आपको select का ऑप्शन होगा Step 3. जब आप Select पर क्लिक करेगे तो आपको यह आपके file maneger में redirect कर देगा अब आपको याद रखना है कि आपका फॉन्ट कहा पे है आप फॉन्ट पर क्लिक कर के उससे ऐड कर सकते है
3. यूनिकोड पैड एप्प से फॉन्ट remove कैसे करे ।
अब आप अपने यूनिकोड से फॉन्ट को remove करने के लिए आपको select के नीचे आपको remove करने का option मिल जाएगा इसको क्लिक करते ही आपको यूनिकोड की सारे फॉन्ट देखने को मिलेगा जितने आपने add किया था अब आपको उस फॉन्ट पर ही क्लिक करना है जिसको आप remove करना चाहते है ।
आपके क्लिक करते ही आपका फॉन्ट यूनिकोड पैड एप्प से remove हो जाएगा
4. ये एप्प कहा मिलेगा ?
इस एप्प को डाऊनलोड करने के लिये आप play store या app store से डाउनलोड कर सकते है या आप मेरे इस पोस्ट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है
UNICODE PAD APP - DOWNLOAD LINK


